पांच जनवरी को सकलडीहा क्रासिंग का आरओबी जनता को होगा समर्पित, केंद्रीय मंत्री ने देखा निर्माण कार्य  

4
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने शनिवार की शाम मुख्यालय के सकलडीहा क्रासिंग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। अधिकारियों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। पांच जनवरी को ओवरब्रिज जनता को समर्पित करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों को त्वरित गति से अवशेष निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए। 

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ पुल का अवलोकन किया। सेतु निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्य, गुणवत्ता आदि के बारे में पूछताछ की। अफसरों ने बताया कि अधिकतम 10 दिन में अवशेष काम पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर उन्होंने पांच जनवरी को नवनिर्मित पुल के लोकार्पण का वादा किया। बोले, इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। योगी सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। विपक्षी दल अनर्गल बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर 35 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का काम पिछले तीन साल से चल रहा है।

2018 में शिलान्यास के दौरान निर्माण पूरा करने की मियाद एक साल तय की गई थी, लेकिन कोरोना बाधा बन गया। इससे एक साल में पूरा होने वाला निर्माण कार्य तीन साल तक खींच गया। बहरहाल, निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। दोनों तरफ से पहुंच मार्ग बनाने के साथ ही रेलवे ट्रैक के ऊपर स्लैब डालने, पुल पर लाइटिंग आदि का काम कराया जा रहा है। डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, विधायक साधना सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राणा प्रताप सिंह, केएन पांडेय, सूर्यमुनी तिवारी, जितेंद्र पांडेय, शशिशंकर सिंह, शिवराज सिंह, छत्रबली सिंह व अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story