ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ, अवशेष ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ
चंदौली। ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। वर्चुअल ढंग से आयोजित शपथ ग्रहण के बाद अब अवशेष 269 ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो गया है। 20 जून को ग्राम पंचायतों की बैठक होगी। इसमें विकास कार्यों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से जिले के 269 ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी थी। इससे ग्राम पंचायतों का गठन अटक गया था। इससे विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे। उपचुनाव में पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने प्रधान और नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए 18 व 19 जून की तिथि निर्धारित की थी।
इसी क्रम में शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। स्थानीय कर्मियों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों को पंचायत भवन, स्कूल और अन्य सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा किया। इसके बाद ब्लाक के अधिकारियों ने वर्चुअल ढंग से उन्हें शपथ दिलाई। ग्राम पंचायतों की बैठक 20 जून को होगी। इसमें समितियों का गठन किया जाएगा। वहीं विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा होगी। ग्राम प्रधानों का डिजिटल सिग्नेचर बनने के बाद संयुक्त खातों के संचालन का अधिकार मिल जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।