चंदौली में अब सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी दुकानें, सिर्फ रविवार को रहेगी बंदी

चंदौली में अब सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी दुकानें, सिर्फ रविवार को रहेगी बंदी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में अब सोमवार से शनिवार तक दुकानें खुलेंगी। कोरोना को लेकर बंदी सिर्फ रविवार को रहेगी। दुकानदार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह छह से रात 10 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। शासन से रियायत मिलने के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। 

कोरोना संक्रमण अब थम गया है। जिले में पिछले कई दिनों से एक भी मरीज नहीं मिल रहा। कमोवेश प्रदेश में भी यही स्थिति है। ऐसे में कोरोना को लेकर दो दिन होने वाली साप्ताहिक बंदी को अब सिर्फ एक दिन रविवार के लिए लागू किया गया है। नए निर्देश के अनुसार अब शनिवार की रात 10 से सोमवार की सुबह छह बजे तक ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा, जबकि सोमवार सुबह छह से शनिवार की रात 10 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे। 

दुकानदारों व कोचिंग संस्थान संचालकों को कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखना होगा। कोरोना संक्रमण की वजह से शासन ने सप्ताह में दो दिन बंदी रहती थी। शुक्रवार की रात नौ से सोमवार की सुबह आठ बजे तक दुकानों को बंद रखने का निर्देश था। संक्रमण कम होने के बाद व्यापारी दुकानें खोलने की मांग करने लगे थे। कोरोना की चुनौती कम होने के बाद प्रशासन ने इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है। डीएम ने बताया कि अब सिर्फ रविवार को बंदी रहेगी। सोमवार से शनिवार तक दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। हालांकि कोविड प्रोटोकाल का पालन आवश्यक होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story