चंदौली में मंगलवार को प्रत्याशियों का नामांकन, जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई

चंदौली में मंगलवार को प्रत्याशियों का नामांकन, जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन 13 अप्रैल को होगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। ब्लाकों मुख्यालयों पर प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन होगा जबकि कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय कक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन होगा। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। एक-एक काउंटर पर तीन-तीन ब्लाकों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। ब्लाकों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए न्याय पंचायतवार काउंटर बनाए गए हैं। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी। 15 को दोबारा नामांकन होगा। 16 व 17 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी। 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 

इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन होगा। जिले में 26 अप्रैल को एक साथ सभी ब्लाकों में मतदान व दो मई को मतगणना होगी। नामांकन स्थलों से 200 मीटर दूर ही बैरिकेडिंग कराई गई है। यहीं समर्थकों को रोक दिया जाएगा। सिर्फ प्रत्याशी और एक प्रस्ताव पैदल अंदर जाएंगे। नामांकन स्थल पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। आरओ कक्ष में अंदर प्रवेश से पूर्व प्रत्याशियों व समर्थकों की थर्मल स्कैनिंग होगी। सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। 

यदि प्रत्याशी के शरीर का तापमान अधिक रहा तो आरओ कक्ष के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। ऐसे प्रत्याशी अपने प्रस्तावक अथवा प्रतिनिधि के जरिए नामांकन पत्र दाखिल करा सकते हैं। नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशियों को शपथ पत्र, जमानत राशि, अदेय प्रमाण पत्र, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। इसमें यदि किसी तरह की कमी रहेगी, तो नामांकन रद हो सकता है। ऐसे में प्रत्याशी पूरी सावधानी के साथ नामांकन पत्र भरें। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पंचायत पदों के प्रत्याशियों का नामांकन कलेक्ट्रेट व ब्लाकों में कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। संक्रमण काल में प्रत्याशियों से सहयोग की अपेक्षा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story