कोरोना काल में मुनाफाखोरों की खैर नहीं, डीएम ने निगरानी को गठित की टीम 

कोरोना काल में मुनाफाखोरों की खैर नहीं, डीएम ने निगरानी को गठित की टीम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन की नजर है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसकी निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। उन्हें नियमित दुकानों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। आमजन भी अफसरों से शिकायत कर सकते हैं। किराना, दूध, फल, सब्जी व दैनिक उपयोग के वस्तुओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों की निगरानी की जाएगी। 

डीएम ने सदर तहसील में एसडीएम को प्रभारी व क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नोडल बनाया गया है। इनके साथ पूर्ति निरीक्षक, बाट माप निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, सचिव मंडी समिति, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को लगाया गया है। इसी तरह मुगलसराय समेत जिले की पांचों तहसीलों के लिए एसडीएम को प्रभारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नोडल बनाया गया है। वहीं पूर्ति, बाट माप, विपणन, मंडी व खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन व पुलिस की टीम लगाई गई है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि अफसरों की टीम नियमित दुकानों की जांच करेगी। दैनिक उपयोग के वस्तुओं के उपलब्धता की पड़ताल की जाएगी। यदि किसी वस्तु की कमी होगी तो तत्काल इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजेंगे। वहीं प्रत्येक मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो रिपोर्ट में ओके लिखना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, मुनाफाखोरी व कालाबाजारी पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। गड़बड़ी करने वाले थोक व फुटकर व्यापारी बख्शे नहीं जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story