चंदौली में भी रविवार से नाइट कर्फ्यू, जानिए कितनी होगी सख्ती, डीएम जल्द जारी करेंगे गाइडलाइन
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार की रात इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम (ICCR) की बैठक की। इस दौरान जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 11 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने इसको लेकर औपचारिक निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि रविवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी की जा सकती है। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई। अभियान चलाकर मास्क की जांच की गई। वहीं नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर लोगों को जानकारी दी गई।
जानिए कितनी होगी सख्ती :
- 11/04/2021 से रात्रि 9:00 बजे से अगली सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी।
- व्यापारिक संगठनो से वार्ता कर दुकान संचालकों एवं ग्राहकों को मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंटिंग को कड़ाई से लागू किया जाएगा।
- सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं शादी-विवाह में शासन द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक व्यक्तियों के एकत्रीकरण पर आयोजक एवं लॉन संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- मास्क के प्रति प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाई जाएगी।
- यदि कोई व्यक्ति कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आया है तथा मेडिकल टीम से कॉन्टैक्ट्स की पहचान छिपाते हुए पाया जाएगा या अपना मोबाइल बंद कर टेस्ट के दौरान गलत पता नोट कराता है, तो उसे संक्रमण फैलाने वाला कारक माना जायेगा।
- होम आइसोलेशन में मरीजों का कंट्रोल रूम से नियमित स्वास्थ्य जानकारी दिन में दो बार ली जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।