पड़ोसियों ने इस कदर परेशान किया कि दीवार पर लिखवाना पड़ा मकान बिकाऊ है का इश्तेहार 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पड़ोसियों ने इस कदर परेशान किया कि युवक को दीवार पर मकान बिकाऊ है का इश्तेहार लिखवाना पड़ा। साथ ही हिन्दू धर्म न छोड़ने की बात भी लिखी है। युवक ने अब पलायन का मन बनाया है। मामला धानापुर थाने के बभनियांव गांव का है। युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बभनियांव निवासी हरिनारायण दुबे का आरोप है कि पड़ोसियों ने उनका जीना हराम कर दिया है। उनकी जमीन में मदरसा का बारजा निकाल दिया। वहीं तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं। ऐसे में उनके पास गांव छोड़कर पलायन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए घर की दीवार पर मकान बिकाऊ है का इश्तेहार लिखवाया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उनकी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 

युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वर्ग विशेष के लोगों पर आरोप लगाया है। बताया कि पड़ोसी उसके हर काम में अवरोध उत्पन्न करते हैं। इससे उनका परिवार प्रताड़ित रहता है। कई दफा पुलिस के शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में एसओ तेजबहादुर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मैंने गांव जाकर मुआयना भी किया था। यह जमीन का मामला है। इसलिए राजस्व विभाग ही इसे हल करा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story