ड्यूटी में मिली लापरवाही तो होगी सख्त कार्रवाई : एसपी अमित कुमार 

ड्यूटी में मिली लापरवाही तो होगी सख्त कार्रवाई : एसपी अमित कुमार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार की रात जिले का भ्रमण किया। इस दौरान चेक पोस्ट, पुलिस पिकेट व बैरियर आदि की पड़ताल की। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अलर्ट है। ऐसे में एसपी मंगलवार की रात करीब नौ बजे निकले। उन्होंने सबसे पहले सदर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों का अवलोकन कर शिकायतों के निस्तारण समेत अन्य पहलुओं की जांच की। रात्रि गश्त के बारे में जानकारी ली।

इसके अलावा कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क का भी हाल जाना। इसके बाद अलीनगर थाना पहुंचे। उन्होंने अभिलेखों और शस्त्रों के रखरखाव, मुकदमाती मामलों में कार्रवाई की पड़ताल की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिकेट व चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी। बोले, यदि किसी प्रकार के अनैतिक कार्य में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया। बोले, किसी तरह की परेशानी अथवा समस्या हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें। हर हाल में समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। कहा, थानों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ लिया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story