नौगढ़ : मिट्टी का टीला ढहा, दो ग्रामीणों की मौत, कई मलबे में दबे 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ थाना के उदितपुर सुर्रा गांव के सिवान में मंगलवार की सुबह मिट्टी की खोदाई करते वक्त टीला ढह गया। इसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन के साथ ही ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। 

सूचना के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। दीपावली से दो दिन पूर्व हुए इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है।  

दीपावली पर घर की सफाई व रंगाई-पुताई को मिट्टी की खोदाई करने के लिए ग्रामीण सिवान में गए थे। मिट्टी की खोदाई करते वक्त विशालकाय टीला अचानक ढह गया। सभी ग्रामीण इसके मलबे में दब गए। इससे कोहराम मच गया। आसपास मौजूद लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। 

मौके पर एसडीएम व एसओ पहुंचे। जेसीबी मशीन मंगाकर मिट्टी हटवाने का काम शुरू कराया। अब तक उदितपुर सुर्रा गांव निवासी शिवकुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) के शव बरामद किए जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story