राष्ट्रीय मतदाता दिवस : डीएम ने मतदाता जागरुकता में बेहतर काम करने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र, दिलाई मतदान की शपथ
चंदौली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद रंगोली बनाकर मतदान के लिए आमजन को प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मतदाता जागरुकता के लिए बेहतर काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, बीएलओ और स्वीप से जुड़े छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों व छात्रों को मतदान की शपथ भी दिलाई। मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सभी को मतदान कर अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मौका देता है। इसके महत्व को समझते हुए मतदान के दिन सभी को बूथों पर पहुंचकर वोट देना चाहिए। मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। वहीं 80 साल से अधिक आयु वाले अशक्त मतदाताओं व वृद्धजन को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी। ऐसे लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे।
कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के मतदान से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। इसलिए मतदान करना कदापि न भूलें। उनकी सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर ह्वील चेयर की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगजन सहायक के साथ बूथों के अंदर जाकर ईवीएम का बटन दबा सकते हैं। बताया कि मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताया जा रहा है। अंत में द्विव्यांग आइकान राकेश यादव रोशन, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर रामचंद्र शुक्ल, एडुलीडर्स टीम के सचिन सिंह, निशा सिंह, अरविंद कुमार सिंह, कुमारी अंजू सिंह आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, सदर एसडीएम अविनाश कुमार आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।