वाराणसी के रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर चंदौली में गिरफ्तार, 4 किलो से अधिक गांजा बरामद 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में शहाबगंज व बबुरी थाने की पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। उनके पास से चार किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया। तस्कर गांजा की खेप लेकर वाराणसी जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

शहाबगंज पुलिस को गुरुवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर बिहार से गांजा की खेप लेकर वाराणसी की तरफ जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सवैयां महलवार पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर में आटो से एक व्यक्ति पहुंचा, उसे रोककर तलाशी ली गई तो पैकेट में रखा 1.275 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामनगर थाना के मछरहट्टा निवासी योगेश कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज व जंगबहादुर यादव शामिल रहे। 

उधर बबुरी पुलिस ने चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर पांडेयपुर स्थित निजी बैंक शाखा के पास बुधवार की शाम दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 3.100 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर सन्नी जायसवाल व सौरभ जायसवाल वाराणसी जनपद के राजातालाब थाने के रानी बाजार निवासी हैं। टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल गौरव राय, राहुल खरवार व अंकित सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story