Nagar Nikay Election – 2023 : चंदौली में 65 फीसद मतदान, चकिया में सर्वाधिक व चंदौली नगर पंचायत में सबसे कम वोटिंग
चंदौली। जिले के निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को सकुशल संपन्न हो गया। चारों निकायों में कुल 65 फीसद वोटिंग हुई। चकिया में सर्वाधिक 68.08 और चंदौली में सबसे कम 61.10 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान समाप्त होने के बाद बैलेट बाक्स नगर निकायों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाए गए। 13 मई को मतगणना होगी।
मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम छह बजे तक चली। शाम छह बजे तक 65 फीसद मतदान हुआ। पीडीडीयू नगर पालिका में 62.92 प्रतिशत, चकिया में 68.08 प्रतिशत, चंदौली में 61.10 और सैयदराजा में 67.76 फीसद वोटिंग हुई। सुबह के वक्त मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदाता घरों से निकले। सुबह दस बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। इसका नतीजा रहा कि इस बार निकाय चुनाव में अच्छी-खासी वोटिंग हुई।
पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी शहर की सरकार चुनने में दिलचस्पी दिखाई। सदर नगर पंचायत और पीडीडीयू नगर पालिका में मतदान में गड़बड़ी के आरोप लगे। सदर नगर पंचायत में फर्जी मतदान को लेकर कुछ लोगों ने धरना दिया। पुलिस ने फर्जी मतदान करने वाली पांच महिलाओं व चार पुरुषों को हिरासत में ले लिया। वहीं धरनारत लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसी प्रकार पीडीडीयू नगर में भी फर्जी मतदान की शिकायत मिली। इसको लेकर मतदाताओं ने हंगामा किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति संभाली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।