मुगलसराय पुलिस को मिली दोहरी सफलता, हेरोइन तस्कर सहित बाइक चोर गिरफ्तार
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मंगलवार को दोहरी सफलता मिली। रेलवे चौकी प्रभारी ने जहां पांच ग्राम हेरोइन व तमंचे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उधर वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर चोरी की दो बाइक के साथ पकड़े गए। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इस सम्बन्ध में मुग़लसराय थाना प्रभारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रेलवे चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर नगर के सेंट्रल कालोनी स्थित अमूल डेयरी के समीप तस्कर को 5.44 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मण कुमार जिले के शहाबगंज कस्बा का रहने वाला है।
उधर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के कबीरपुर से तीन वाहन चोरों को चोरी की दो बाइक के साथ पकड़ा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे। उन्हें रोककर सख्ती से पूछताछ की गई तो बाइक चोरी की निकली।
पकड़े गए आरोपित अलीनगर थाने के फतेहपुर निवासी जमुनी नट, समीर और मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर गांव निवासी अमीन नट वाहन चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े हैं। घर के बाहर अथवा सुनसान स्थानों पर खड़ी बाइकों को निशाना बनाते हैं। इसके बाद इसके कल-पुर्जे अलग-अलग कबाड़ियों व ग्राहकों को बेच देते थे।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीनदयाल पांडेय, मुख्य आरक्षी खेदुराम भारती, सुरेश कुमार, बृजेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, रमेश सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।