मुगलसराय पुलिस ने तस्करों को 150 शीशी अंग्रेजी व 24 शीशी देशी शराब के साथ पकड़ा

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय पुलिस को रविवार को तीहरी सफलता मिली। चार तस्करों को 150 शीशी अंग्रेजी व 24 शीशी देशी शराब के साथ पकड़ा। तस्कर शराब की खेप लेकर कहीं बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी बीच एक होटल के पास दो लोग झोला लिए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों के झोला की तलाशी ली तो एक से 39 व दूसरे से 41 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 

तस्करों की पहचान पटना के मेहदीगंज गुलजार बाग के मिथिलेश कुमार व बेलथाना थाना के बकतेयारपुर के लाली चौहान के रूप में हुई। इसके अलावा एक तस्कर को जलीलपुर स्थित आरओबी के समीप पकड़ा। उसके पास से 70 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसकी पहचान पटना के मालसलामी निवासी राजकुमार जायसवाल के रूप में हुई। 

पुलिस को तीसरी सफलता हमीदपुर नहर पुलिया के पास मिली। यहां शातिर तस्कर रामनगर के घुमराजपुर भीटी निवासी रामकिशुन को पकड़ा। उसके पास से 24 शीशी देशी शराब बरामद की गई। वह रात के वक्त अवैध शराब की बिक्री करने जा रहा था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story