चंदौली में शनिवार से सांसद खेल स्पर्धा, दमखम दिखाएंगे ग्रामीण खिलाड़ी

चंदौली में शनिवार से सांसद खेल स्पर्धा, दमखम दिखाएंगे ग्रामीण खिलाड़ी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। युवा कल्याण विभाग की ओर से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। ब्लाक स्तरीय प्रतिस्पर्धा 13 नवंबर से शुरू होगी। इसमें गांवों के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। 30 नवंबर को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतिभागियों को 100, 200, 400 व 800 मीटर दौड़, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो व कुश्ती समेत पांच तरह की खेल स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। आयोजन के लिए विभाग ने तिथि व स्थान का निर्धारण कर दिया है। बरहनी ब्लाक की प्रतियोगिता 13 नवंबर को सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में होगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, शारदा प्रसाद के साथ ही जिलाधिकारी संजीव सिंह समेत अन्य अफसर रहेंगे। 15 को अवाजापुर गांव स्थित अमर शहीद इंटर कालेज में धानापुर, 17 को मां खंडवारी देवी इंटर कालेज चहनियां, 18 को सकलडीहा ब्लाक की प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में होगी।

इसी तरह नियामताबाद की 21 को रेलवे ग्राउंड पीडीडीयू नगर, चकिया की 23 को जीआइसी खेल मैदान, शहाबगंज की 25 को किसान इंटर कालेज सैदूपुर, 27 को नौगढ़ भेड़ा फार्म व 29 को सदर ब्लाक की प्रतियोगिता होगी। 30 को जनपद स्तरीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में होगा।

युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुभाषिनी ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं होगा। खेल मैदान पर पहुंच अपना पंजीकरण कराकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story