मालगाड़ी की चपेट में आने से राष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत से शोक
चन्दौली। रेलवे में फीडर के पद पर तैनात राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मनोज कुमार की शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत से खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को पीडीडीयू नगर इंडियन इंस्टीट्यूट मैदान में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। अंत मे दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
मनोज शुक्रवार को डाउन रिसिविंग यार्ड से इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।
मनोज ने खेल कोटे से ही रेलवे में नौकरी पाई थी। शोक सभा में दिनेश गुप्ता, एमजीके खान, सफीर अहमद, दलजीत सिंह, शकील अहमद, तौकीर, रमेश, चंद्रजीत सिंह, आशीष कुमार, ज़फर आलम, अयूब, इमरान, कन्हैया लाल, आनंद कुमार, मोहित अनवर, अनवारुल, रंजीत, मोहन थापा उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।