चंदौली में निवेश कुंभ में उद्यमियों को दिया गया एमओयू, डीएम ने जरी के काम को सराहा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जनपद स्तरीय निवेश मेला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें जिलाधिकारी ईशा दुहन ने उद्यमियों को 12 एमओयू प्रदान किया। जिले में अब तक 207 इंटेंट को इन्वेस्ट फाईल किया जा चुका है। डीएम ने स्टाल के अवलोकन के दौरान जरी हस्तशिल्पियों के काम को सराहा। 

 

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यूपीजीआईएस के तहत जिले में आयोजन हुआ। डीएम ने प्रतिकात्मक रूप से 12 एमओयू उद्यमियों को प्रदान किया। बताया कि जिले में अब तक 207 इन्टेंट-टू-इन्वेस्ट फाईल किया जा चुका है। इसमें कुल 12500.00 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हो चुका है। इसमें एमएसएमई पर्यटन, डेयरी, जैव उर्जा, उद्यान, हाउसिंग, हैण्डलूम इत्यादि के क्षेत्र शामिल हैं। सर्वाधिक निवेश (लगभग 8500.00 करोड़) यूपीसीडा तथा एमएसएमई विभाग (लगभग 1700.00 करोड़) हेतु प्राप्त हुए हैं। राष्ट्रीयकृत बैंकों के जिला समन्वयक व विद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया। डीएम ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि जिले में सभी प्रकार की सुविधाए प्रदान की जाएंगी। जिले में पर्यटन एवं एमएसएमई सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। 

 

निवेश कुम्भ में ओडीओपी मेला एवं विभागीय स्टाल की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें 19 ओडीओपी स्टाल तथा 12 विभागीय स्टाल का प्रदर्शन किया गया। डीएम ने स्टाल भ्रमण के दौरान जरी - साड़ी हस्तशिल्पियों से उनके उत्पाद के निर्माण की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने उत्पादों को सराहा। निवेश कुम्भ में सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव,  उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, मिथिला प्लाइउड के आयुश अग्रवाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव समेत अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story