लापता होम्योपैथिक चिकित्सक की हत्या की आशंका, पुलिस पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
चंदौली।पिछले दो दिनों से घर से लापता बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के रहने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर अरूण शर्मा की हत्या की आशंका को लेकर पुलिस हरकत में आ गयी है। डाक्टर की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनकी ओर से जुर्म कुबूल किया गया है। पुलिस को बताया कि चिकित्सक की हत्या कर शव गंगा नदीं में फेक दिया। इस पर गोताखोरों व जाल की मदद से शव ढूंढवाया जा रहा है।
बता दें कि डॉ अरूण शर्मा 30 जनवरी से ही घर से गायब हैं। कहीं जाने के लिए घर से निकले लेकिन देर रात कर वापस नहीं लौटे। उनके भाई विनोद शर्मा ने 31 जनवरी को बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। महिला पुलिस के जरिए उससे कड़ाई से पूछताछ कराई गई।
एसओ सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि पत्नी ने जुर्म कुबूल किया है। जानकारी के अनुसार पत्नी का पिछले दो वर्षों से गांव के से प्रेमप्रपंच चल रहा था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। 30 जनवरी को जब चिकित्सक घर से बाहर गए तो प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर घात लगाकर उनकी हत्या कर दी। वहीं शव को कंबल में लपेटकर सैदपुर घाट पर गंगा नदी में फेंक दिया।
इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस दो स्टीमर, महाजाल व एक दर्जन गोताखोरों की टीम की मदद से शव का पता लगाने में जुटी है। एसओ ने बताया कि चिकित्सक के परिजनों की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।