छूटे हुए मतदाताओं को सूची में नाम बढ़वाने का मौका, अधिसूचना जारी होने तक कर सकते हैं आवेदन

छूटे हुए मतदाताओं को सूची में नाम बढ़वाने का मौका, अधिसूचना जारी होने तक कर सकते हैं आवेदन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता बनने से वंचित लोगों को दोबारा मौका दिया है। चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से कोई भी पात्र व्यक्तियों का सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकता है। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है।
 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी को हो चुका है। इस बार नौ ब्लाकों में 1.66 लाख नए मतदाता बढ़े और सूची में 14.42 लाख मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। हालांकि गांवों में कई लोग ऐसे हैं, जिनका नाम शामिल नहीं किया गया। इसको लेकर दावा और आपत्ति भी दाखिल की थी। लेकिन बीएलओ स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों तक शिकायतें पहुंची।


आयोग ने ऐसे लोगों को पूरक सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर छूटे हुए लोगों का नाम सूची में शामिल कराने का आदेश दिया है। ऐसे में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि तक लोग सूची में अपना नाम बढ़ाने, मृतकों-शिफ्टेड का नाम काटने और त्रुटियों में सुधार के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। 


उन्हें प्रारूप छह, सात और आठ तहसील मुख्यालयों में जमा कराना होगा। वहीं बीएलओ को भी उपलब्ध करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छूटे हुए लोगों का नाम पूरक सूची में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story