राजस्थान के अलवर से नाबालिग का हुआ था अपहरण, पीडीडीयू जंक्शन आरपीएफ ने ट्रेन से किया बरामद
संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। पीडीडीयू आरपीएफ ने गुरुवार की रात ट्रेन नम्बर 03414 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस से एक युवक के साथ नाबालिक लड़की को बरामद किया। आरपीएफ को सूचना मिली थी कि राजस्थान के अलवर से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर एक युवक मालदा ले जाने की फिराक में है और उक्त ट्रेन से सफर कर रहा है, जिसपर आरपीएफ ने सघन तलाशी अभियान चलकर दोनों को ट्रेन से पकड़ लिया।
दोनों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया वहां पूछताछ की गई इसकी सूचना राजस्थान पुलिस व परिजनों को आरपीएफ ने दे दी है।
इस सबंध में डीडीयू आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान के जिला अलवर निवासी मनोज राव अपने ही जिले के एक नाबालिक लड़की से प्रेम करता था, जो उनके परिजनों को पसंद नहीं था। मनोज ने नाबालिक लड़की से शादी करने की ठानी और उसे उनके घर से भगाकर मालदा ले जा रहा था। उसी बीच डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ को इसकी सूचना कंट्रोल से मिली तो आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार को ट्रेन संख्या 03414 डाउन दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस के कोच संख्या डी/4 के बर्थ संख्या 38,39 से बरामद कर लिया और उन्हें आरपीएफ पोस्ट ले आई।
RPF प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक व अन्य दो लोगों के खिलाफ राजस्थान के भिवाड़ी जिले के तिजारा थाना में अपहरण करने का मुकदमा पंजीकृत है। आरपीएफ ने दोनों की बरामदों की सूचना तिजारा थाने में और नाबालिग लड़की के परिजनों को दे दी थी।
इस दौरान आरपीएएफ कंपनी कमांडर अनिल कुमार, मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी मिना, सचिन कुमार, ए.एल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।