नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। आईजी एसके भगत ने बुधवार को पीड़िता के घर जाकर परिजनों से भेंट की थी। 

बता दें कि चार अप्रैल को शौच के लिए सिवान में गई बालिका के साथ विशुनपुरा गांव निवासी पंकज राय और हरीश राजभर ने दुष्कर्म किया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई करने में आनाकानी करती रही। इससे क्षुब्ध पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसकी हालत बिगड़ने पर वाराणसी स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।

इसके बाद एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आईजी एसके भगत ने भी बुधवार को पीड़िता के घर जाकर परिजनों से भेंट की थी। इस दौरान आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था। पुलिस ने आरोपितों को अलीनगर तिराहा स्थित टैक्सी स्टैंड से पकड़ा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story