प्रभारी मंत्री ने फर्जी रिपोर्टिंग को लेकर अफसरों को दी हिदायत, विकास कार्यों की जानी हकीकत 

प्रभारी मंत्री ने फर्जी रिपोर्टिंग को लेकर अफसरों को दी हिदायत, विकास कार्यों की जानी हकीकत
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं की फर्जी रिपोर्टिंग को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी। जिले के आला अधिकारियों को निरीक्षण कर योजनाओं की हकीकत परखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम तय समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाना चाहिए। अधिकारी योजनाओं के प्रगति के बाबत फर्जी रिपोर्टिंग से बचें। शासन को भेजी जाने वाली सूचनाओं में वास्तविकता होनी चाहिए। यदि अफसरों की रिपोर्ट हकीकत से भिन्न मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

किसान सम्मान निधि के आवेदन की त्रुटियों को शीघ्र किया जाए दुरूस्त 

उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के आवेदन की त्रुटियों को शीघ्र दुरूस्त कराया जाए। ताकि किसानों के खाते में धनराशि पहुंच सके। फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों को क्लेम पहुंचना चाहिए। विभागीय अधिकारी बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर धनराशि का भुगतान कराएं। 

गोवंश आश्रय स्थलों में हो मुकम्मल इंतजाम

पशुओं के टीकाकरण के साथ ही गोवंश आश्रय स्थलों में मुकम्मल इंतजाम होने चाहिए। शत-प्रतिशत पात्रों का आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहने पाए। चिकित्सालयों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गर्भवती महिलाओं व बच्चों का नियमित टीकाकरण कराया जाए।

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में लाएं तेजी 

उन्होंने निर्देशित किया कि डीपीआरओ गांवों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाएं। स्कूलों के कायाकल्प का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। हैंडपंपों के रिबोर में फर्जीवाड़े की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसलिए पंचायती राज विभाग निगरानी करे। जिलाधिकारी संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

शिकायतों की जांच का दिया निर्देश

प्रभारी मंत्री ने पीएम शहरी आवास योजना को लेकर आ रही शिकायतों की जांच कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया। बोले, इसके लिए बाकायदा टीम गठित कर दें। मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराई जाए। वहीं फोर्टीफाइड चावल वितरण की भी पड़ताल कराई जाए। अनियमिता में संलिप्त अधिकारियों व कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन में लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 

पंचायत चुनाव की करें तैयारी

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी संकेत दिए। बोले, किसी भी समय अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन जरूरी इंतजाम में जुट जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story