सीएम योगी से मिले मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर की चर्चा

सीएम योगी से मिले मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर की चर्चा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान जिले के विकास के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही सैयदराजा के नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के औपचारिक शिलान्यास के लिए जिले में आमंत्रित किया। सीएम ने जल्द जिले में आने का भरोसा दिलाया।

सांसद ने सैयदराजा में पुलिस की ओर से भाजपा कार्यकर्ता के उत्पीड़न के मामले को गंभीरता से लेने पर सीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सहयोग मांगा। कहा कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद में एक फायर स्टेशन की सख्त जरूरत है।

वहीं धान के कटोरे में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए माधोपुर में इंडो इजराइल एक्सीलेंस सेंटर (सब्जी उत्कृष्टता केंद्र) के लिए खाली जमीन उद्यान विभाग को हैंडओवर करने की मांग की। आग्रह किया कि सीएम इसको गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट से पास कराएं।

उन्होंने वाराणसी के लेढ़ूपुर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण के प्रस्ताव को राज्य सरकार से केंद्र सरकार में संस्तुति कराने का अाग्रह किया। सीएम ने सभी मुद्दों पर गंभीरता के साथ विचार करने का भरोसा दिलाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा। जिले में तमाम विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इन्हें तेजी से पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story