एलआइयू कांस्टेबल के घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट, बुजुर्ग मां-बाप को पीटा

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव में मंगलवार की रात एलआइयू कांस्टेबल के घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। वहीं आलमारी व लाकर की चाबी न देने पर बुजुर्ग मां-बाप की पिटाई भी कर दी। शोर मंचाने के बाद पड़ोसियों के जागने की आहट पाकर बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। 

चकिया क्षेत्र के मूसाखाड़ निवासी हीरालाल यादव हिनौली गांव में मकान बनवाकर अपनी पत्नी विंध्यवासिनी देवी के साथ रहते हैं। उनके पुत्र पंकज यादव बलरामपुर जिले में एलआइयू में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बुजुर्ग दंपति मंगलवार की रात खाना खाने के बाद घर में सोए थे। इसी बीच देर रात करीब डेढ़ बजे सात बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए। सभी ने गमछे से मुंह ढका हुआ था। जिस कमरे में बुजुर्ग दंपति सोए थे, उस घर में जब कुछ नहीं मिला तो दूसरे कमरों, आलमारी व लाकर की चाबी मांगने लगे। इसमें आनाकानी करने पर भुक्तभोगियों के साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर पड़ोसी जाग गए। उनकी आहट भांपकर बदमाश विंध्यवासिनी के कान की बाली नोचकर फरार हो गए। 

हीरालाल ने घटना में किसी परिचित के शामिल होने की भी आशंका जताई है। भुक्तभोगियों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। सीओ सदर राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महकमा अलर्ट है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story