संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, आक्रोशित मायकेवालों ने ससुरालवालों की अस्पताल में की पिटाई
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारा कला गांव की रहने वाली विवाहिता तुलसा यादव (32) की सोमवार की भोर में सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मायकेवाले आक्रोशित हो गए। जिला संयुक्त चिकित्सालय में जमकर हंगामा किया। वहीं ससुराल पक्ष के दो लोगों को मारपीट कर घायल भी कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
भटवारा कला निवासी भगवान दास के पुत्र मुकेश यादव से बबुरी थाना क्षेत्र के सहिजनी की रहने वाली तुलसा यादव की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाहिता को 10 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू है। जानकारी के अनुसार विवाहिता सोमवार की भोर में गोशाला में पशुओं को चारा खिलाने गई थी, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटी। इसके बाद पति मुकेश यादव पशुशाला की ओर गए तो अचेत पड़ी मिली। उसके आंख व सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने फोन कर 108 नंबर एंबुलेंस बुलाई और महिला को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को हुई तो कोहराम मच गया।
मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और आरोप लगाया कि विवाहिता के जेठ व जेठानी उसे बेवजह प्रताड़ित करते रहते थे, जबकि ससुराल पक्ष लोगों का कहना रहा कि पड़ोसी से मुकेश का विवाद चल रहा था। रविवार की शाम तू तू मैं मैं हुई थी। उन्हीं लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर मौत की नींद सुला दिया होगा। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप-प्रत्यारोप करने के साथ ही संयुक्त चिकित्सालय में जमकर हंगामा किया।
वहीं बीच-बचाव करने पर ससुराल पक्ष से आए पट्टीदार तेजबली (45), राजू यादव (40) को मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने समझा-बुझाकर शांत कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।