मनोज कुमार को मिला शहाबगंज थाने का प्रभार, पांच निरीक्षकों का तबादला 

SP CHANDAULI AMIT KUMAR
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पांच निरीक्षकों का तबादला किया। थाना प्रभारियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। 

यातायात प्रभारी मनोज कुमार को शहाबगंज एसओ बनाया गया है। एसपी शनिवार की रात शहाबगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो तत्कालीन एसओ वंदना सिंह सोई मिली थीं। वहीं दोनों मोबाइल वाहन थाने में खड़े पाए गए। पुलिसकर्मी रात एक बजे गहरी नींद में सो रहे थे। इस पर कप्तान ने वंदना सिंह को लाइनहाजिर कर दिया था। उनके स्थान पर यातायात प्रभारी को मौका दिया गया है। 

अपराध शाखा में तैनात रहे तेज बहादुर को धानापुर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं मुगलसराय कोतवाली में तैनात रहीं श्यामा तिवारी को अलीनगर महिला थाने की कमान सौंपी गई है। 

धानापुर एसओ रहे बृजेशचंद्र त्रिपाठी को अतिरिक्त अपराध निरीक्षक बनाया गया है। एसपी के पीआरओ रहे सुशील कुमार को यातायात प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें अपराध पर हर हाल में लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story