पिकनिक मनाने आया युवक लतीफशाह बीयर कुंड में डूबा, शव तलाश रहे गोताखोर 

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह पिकनिक मनाने आया युवक नहाते वक्त शनिवार की शाम कुंड के गहरे पानी मे डूब गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव का पता लगाने में जुटी रही। देर शाम तक सफलता नहीं मिली। 

मिर्जापुर के जमुआ गांव निवासी अमन मोदनवाल (21) चार साथियों के साथ शनिवार को पिकनिक मनाने के लिए तलीफशाह आया था। शाम के वक्त तलीफशाह बीयर के कुंड में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर घटनास्थल पर लोग जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव का पता लगाने में जुटी रही। तलीफशाह कुंड में स्नान करते वक्त अक्सर हादसे होते हैं। पिछले दिनों में बीएचयू में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की भी डूबने से मौत हो गई। इसके बावजूद मौके पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। इसलिए हादसे होते रहते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story