चंदौली के 72 बूथों पर बिजली, पेयजल और शौचालय का अभाव, चुनाव के पहले कमियों को दूर करने का निर्देश

चंदौली के 72 बूथों पर बिजली, पेयजल और शौचालय का अभाव, चुनाव के पहले कमियों को दूर करने का निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप सुविधाएं नहीं है। मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में 72 बूथों पर रैम्प, बिजली, पेयजल और शौचालय आदि की कमियां उजागर हुई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने संबंधित विभागों को कमियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को परेशानी न उठानी पड़े। 

आयोग के मानक के अनुरूप मतदान केंद्रो पर रैंप, शौचालय, बिजली, पेयजल आदि का इंतजाम कराना है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पिछले दिनों बूथों का निरीक्षण किया था। इस दौरान बूथों पर रैंप, बिजली और शौचालय की कमियां मिलीं। 72 बूथों पर अभी तक रैंप नहीं बना है। इस तरह 65 बूथों का विद्युतीकरण नहीं कराया गया तो कई बूथों पर शौचालयों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। ऐसे में मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियों और मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

ये भी पढ़ें-  वाराणसी की कैरम खिलाड़ी मंतशा इकबाल एएआई के स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के लिए चयनित

आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर समस्त सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। मजिस्ट्रेट ने कमियों की रिपोर्ट तैयार कर निर्वाचन विभाग को सौंपी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिजली, शिक्षा व पंचायती राज विभाग को पत्र भेजकर निर्धारित अवधि के अंदर बूथों पर सुविधाएं कराने का निर्देश दिया है। ताकि मतदान में किसी तरह की परेशानी न होने पाए। सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि बूथों पर कमियों से सबंधित विभागों को अवगत कराया गया है। चुनाव से पहले कमियों को दूर करा दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story