कोटेदार आयुष्मान लाभार्थियों का बनवाएंगे गोल्डेन कार्ड, सीएमओ ने लिखा पत्र

कोटेदार आयुष्मान लाभार्थियों का बनवाएंगे गोल्डेन कार्ड, सीएमओ ने लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोटेदार अब आयुष्मान लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाएंगे। सीएमओ ने इसको लेकर पूर्ति निरीक्षकों को पत्र भेजा है। कोटे की दुकान पर राशन लेने आने वाले कार्डधारकों में परिवार में किसी एक व्यक्ति का गोल्डेन कार्ड देखकर ही खाद्यान्न का वितरण करेंगे। जिनके पास गोल्डेन कार्ड नहीं होगा, उनका सहज जनसेवा केंद्र अथवा योजना के तहत अनुबंधित अस्पताल में आवेदन कराकर कार्ड बनवाएंगे। नई प्रणाली से गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। 

जिले में अभी तक सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जिनका गोल्डेन कार्ड नहीं बना है। इससे उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पहल की है। पात्रों का गोल्डेन कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी जाएगी। कोटेदार राशन कार्डधारकों को अनाज का वितरण करते समय आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की सूची में उनके नाम का मिलान करेंगे और गोल्डेन कार्ड देखेंगे, जिस कार्डधारक के परिवार में एक भी व्यक्ति का गोल्डेन कार्ड नहीं बना होगा, उन्हें चिह्नित कर सहज जनसेवा केंद्र अथवा योजना के तहत अनुबंधित नजदीकी सरकारी अथवा निजी अस्पताल ले जाकर आवेदन कराया जाएगा और गोल्डेन कार्ड बनवाया जाएगा।

 इसको लेकर सीएमओ ने आपूर्ति विभाग को पत्र लिखा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि कोटेदारों की मदद से आयुष्मान लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। शत-प्रतिशत लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में विभाग काम कर रहा है। 

कोटेदार की सूची में नाम का कर सकते हैं मिलान
आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों को शासन से पत्र भेजा गया है। हालांकि जिन लाभार्थियों को पत्र नहीं मिला है, वे कोटेदार के पास उपलब्ध आयुष्मान लाभार्थियों की सूची में अपना नाम मिलान करा सकते हैं। सूची में नाम होने पर उनका गोल्डेन कार्ड बनवाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story