चंदौली में नहाते वक्त तालाब में डूबा खलासी, दूसरे दिन मिला शव
चंदौली। अलीनगर थाना के नसीरपुर पट्टन गांव स्थित तालाब में रविवार की सुबह एक शव पानी में उतराया मिला। शव की शिनाख्त जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना के गोसाईपुर गांव निवासी विवेक यादव (35) के रूप में हुई। वह एक टैंकर में खलासी का काम करता था। शनिवार की शाम तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूब गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक टैंकर में खलासी का काम कर परिवार का पेट पालता था। शनिवार को भीषण गर्मी थी। इससे राहत पाने के लिए नसीरपुर पट्टन गांव के तालाब में कूदकर नहाने लगा। इसी बीच गहरे पानी में समा गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के कुछ युवकों व गोताखोरों के जरिए पानी में डूबे व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन रात में अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चल सका।
रविवार की सुबह गांव के कुछ लोग तालाब की ओर गए तो व्यक्ति का शव पानी में उतराया देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराया। युवक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।