कंदवा : पुलिस ने 12 गोवंश कराया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कंदवा थाने की पुलिस ने रविवार की रात कोदई नहर पुलिया के पास 12 गोवंश को मुक्त कराते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आरोपितों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर कोदई नहर पुलिया के रास्ते बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली गई। थोड़ी देर बाद पशुओं को पैदल लेकर तीन लोग आते दिखे। पुलिस को देखकर दो व्यक्ति फरार हो गए। वहीं धीना थाना के मेड़ान गांव निवासी रमेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया। 12 राशि गोवंश मुक्त कराए गए। 

तस्कर को थाने लाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि मेड़ान गांव के रहने वाले नंदा यादव व मुरलीपुर निवासी तूफानी बिंद पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

एसओ ने बताया कि फरार तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल शिवकुमार, वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल बसंत यादव, शैलेष यादव, विपिन तिवारी, राहुल यादव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story