ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में मिलीं कमियां, कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार की सुबह चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी गायब मिले। वहीं एएनएम नेहा सिंह का पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर मिला। इस पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई और अन्य अनुपस्थित चिकित्सक और कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुबह 10 बजे पीएचसी में पहुंचे। उन्होंने उपस्थिति जांची तो आधा स्टाफ गायब मिला। एएनएम नेहा सिंह अस्पताल नहीं आयी थीं। फिर भी उपस्थिति पंजिका पर उनके दस्तखत थे। इसके अलावा डाक्टर अंशुल सिंह, डाक्टर चंदा, ब्लॉक एकाउंट मैनेजर विजय कुमार मौर्य, एएनएम गायत्री पांडेय भी अनुपस्थित मिलीं। इस पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई। 

अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। मेडिकल वेस्टेज के ढेर लगे थे। इस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुजीत सिंह को फटकार लगाई। सफाई और मेडिकल वेस्टेज निस्तारण का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने बताया कि एएनएम अनुपस्थिति होने के बावजूद उपस्थिति पंजिका में फर्जी हस्ताक्षर बनाने की भी प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होती हैं। इनके विरुद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही अन्य गायब कर्मियों का वेतन रुकेगा। प्रभारी को सफाई और सही रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story