ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाद की कालाबाजारी पर की कार्रवाई, चंदौली से बिहार ले जाई जा रही 65 बोरा सुपर खाद जब्त
चंदौली। कृषि प्रधान जनपद में रबी सीजन में खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं। उधर मुनाफाखोर कालाबाजारी में लगे हुए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार को अवैध रूप से जिले से पिकअप पर लादकर बिहार ले जाई जा रही 65 बोरा सुपर खाद पकड़ा है।
चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस व तहसील प्रशासन मामले की तफ्तीश में जुटा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि आखिर खाद किसके नाम पर और किस समिति अथवा दुकान से आवंटित की गई थी। इसके आधार पर खाद की कालाबाजारी में संलिप्त रैकेट का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि खाद की अवैध तरीके से बिहार भेजकर ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को सूचना मिली कि पिकअप में लादकर खाद बिहार ले जाई जा रही। इस पर इलिया पुलिस को अलर्ट किया गया।
पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा से पहले ही घेरकर पिकअप को पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो 65 बोरा सुपर खाद बरामद की गई। पिकअप चालक से खाद के बारे में पूछताछ की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा था। इस पर खाद को जब्त कर लिया गया। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा कि आखिर किस दुकान अथवा समिति से और किस किसान के नाम पर खाद आवंटित की गई थी। खाद की कालाबाजारी पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसमें संलिप्त लोगों को नहीं बख्शा जाएगा। जिले के किसानों के हिस्से की खाद उन्हें जरूर मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।