एडीएम ने चार आरोपितों को किया जिला बदर, घर पर दिखे तो जाएंगे जेल
चंदौली। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस वांछितों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने चार आरोपितों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की। उन्हें जिले से दूर रहने का आदेश दिया गया है। यदि घर पर दिखे तो उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
धरहरा गांव के अरविंद, उमेश, राकेश पांडेय व मोनू के खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत मामला विचाराधीन है। अपर जिलाधिकारी ने मामले की सुनवाई करते हुए चारों आरोपितों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्हें तत्काल जिला छोड़कर जाने का आदेश दिया गया है। आरोपितों पर नजर रखी जाएगी, यदि जिला बदर की अवधि के दौरान घर में मिले तो उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। दऱअसल, वांछित व उपद्रवी किस्म के लोगों से चुनाव में खतरा है। ऐसे में उनकी निगरानी की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीण इलाके में सूचना तंत्र को विकसित कर ऐसे आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
14,850 को किया पाबंद
विधानसभा चुनाव में अपराधियों व वांछितों की शामत आई है। प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने में गुरेज नहीं कर रहा। पुलिस अब तक 28 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर चुकी है। वहीं 14,850 को पाबंद भी किया गया है।
शराब तस्करों पर प्रशासन की नजर
चुनाव में अवैध शराब की खपत हो सकती है। ऐसे में तस्करों पर प्रशासन की नजर है। जिले की सीमाओं पर निगरानी की जा रही है। आबकारी व पुलिस की टीमें बैरियर लगाकर हर आने-जाने वाले की चेकिंग कर रही है। यूपी-बिहार, झारखंड, मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर व वाराणसी की सीमा पर बैरियर लगाए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।