बाहरियों को रखने के लिए गांव-गांव बनेंगे आइसोलेशन सेंटर, डीएम ने दिए निर्देश

LIVEVNS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब गांव-गांव आइसोलेशन सेंटर बनेंगे। जिलाधिकारी ने संजीव सिंह ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में गांवों में सक्रिय निगरानी समितियों व ग्राम पंचायतों के सहयोग लेने को कहा है। गैर प्रांत व महानगरों से आने वाले लोगों को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा। कुछ दिनों तक रहने के बाद स्वास्थ्य ठीक होगा, तब उन्हें घर जाने दिया जाएगा। 

कोरोना की दूसरी लहर में गांव भी अछूते नहीं हैं। गांवों में रोजाना संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में बाहरियों में खतरा अधिक है। खासतौर से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों से आने वालों के जरिए संक्रमण को रफ्तार मिल सकती है। पिछले साल भी मुंबई से आया आटो चालक के जरिए ही जिले में कोरोना ने दस्तक दी। ऐसे में जिला प्रशासन इस बार अलर्ट हो गया है। 

पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों का सारा ध्यान अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए। जहां बाहर से आने वालों के रहने, सोने आदि की व्यवस्था की जाए। कंट्रोल रूम के जरिए आइसोलेशन सेंटर में रखे गए प्रवासियों की निगरानी भी की जाए। उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां आदि उपलब्ध कराई जाएं। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इस पहल से संक्रमण रोकने में काफी हद तक सफलता मिलेगी। 

सफाई व सैनिटाइजेशन पर जोर 
लाकडाउन के चलते इस समय दुकानें बंद हैं और नगरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन का फोकस सफाई व सैनिटाइजेशन पर है। जिलाधिकारी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड व सफाई कर्मचारियों की टीम ने बुधवार को पीडीडीयू नगर, चंदौली, चकिया और सैयदराजा नगर में व्यापक स्तर पर दवा का छिड़काव किया। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए जागरूक किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story