मौत के बाद भी ईशान पर मुकदमा, घटना को लेकर गहराया रहस्य
चंदौली। मुगलसराय के रवि नगर के रहने वाले ईशान खोसला की मौत के बाद भी विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर तफ्तीश में जुटी है। वहीं युवती की तहरीर पर मौत के बाद भी ईशान के खिलाफ जान से मारने के प्रयास के आरोप में मुग़लसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
ईशान खोसला ने अपनी पहली पत्नी की नोएडा के रेडिशन होटल में हत्या कर दी थी। इसके बाद जुर्म भी कुबूल कर लिया था। पांच साल जेल में रहने के बाद छूटा तो महमूदपुर की युवती से प्यार हो गया। कुछ दिनों पहले ईशान का पूर्व विधायक के भतीजे के साथ विवाद हुआ था। चाकूबाजी में भी उसका नाम आया था। इसके बाद प्रेमिका से उसकी दूरियां बढ़ गईं।
गुरुवार की सुबह प्रेमिका के घर गोली लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़़ गई। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। वहीं युवती की तहरीर पर मुग़लसराय पुलिस ने मौत के बाद भी ईशान के खिलाफ हत्या के प्रयास और शांतिभंग में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की गुत्थी दिनोंदिन उलझती ही जा रही है। हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर ईशान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।