चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरप्रांतीय तस्कर, 10 किलो नाजायज गांजा बरामद
चंदौली। बलुआ थाने की पुलिस ने शनिवार की रात तिरगांवा बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक अंतरप्रांतीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास के एक झोले में रखा 10 किलो गांजा बरामद हुआ। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
मारूफपुर चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह व कैलावर चौकी इंचार्ज शिवमणि तिवारी शनिवार की रात तिरगांवा बैरियर के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर सैदपुर की ओर से एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए आता दिखा। पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा। संदिग्ध जान पड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। झोले की तलाशी लेने पर 10 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के सलेखीपुर गांव निवासी मनीष कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि गांजा की खेप लेकर चहनियां बेचने जा रहा था। मादक पदार्थों की तस्करी के काम में पिछले काफी दिनों से संलिप्त है।
बिहार के साथ ही चंदौली व आसपास के जिलों में गांजा की तस्करी करता है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दोनों उपनिरीक्षकों के साथ ही हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, जितेंद्र कुमार, अंजेश यादव, संदीप सिंह, कास्टेबल मोहित शर्मा और अरूण गिरी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।