अभी तक नहीं पकड़ाए बैंक चोर, हटाए गए सदर कोतवाल, शेषधर पांडेय को कमान
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सदर कोतवाल संजीव मिश्रा को लाइनहाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर शेषधर पांडेय को कमान सौंपी है। 31 जनवरी की रात चोरों ने लाकर काटकर करोड़ों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। इससे महकमे की किरकिरी हो रही है। लापरवाही पर एसपी ने सदर कोतवाल को हटा दिया है।
चोरों ने इंडियन बैंक के 40 लाकर काटकर करोड़ों का माल उड़ाया था। सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे भी कैद हो गए थे। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने वाले लाकरधारकों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। बहरहाल, एसपी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्रा को पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। उनके स्थान पर शेषधर पांडेय को कोतवाली की कमान सौंपी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।