इंडियन बैंक चोरी : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, पुलिस ने जारी किया फुटेज
चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में चोरी की घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। चेहरे पर मास्क लगाकर आए चोरों ने पूरे बैंक को खंगाल दिया। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक आवास के समीप स्थित इंडियन बैंक में रविवार की रात घुसे चोरों ने 39 लाकर काटकर लाखों रुपये मूल्य के गहने उठा ले गए थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएसपी, सीओ व कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने बैंक को सीलकर सोमवार को पूरे दिन छानबीन की थी। बैंक से सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं। फुटेज में तीन चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। बैंक के अंदर घूमकर पहले जायजा लिया। इसके बाद कैश चेंबर को काटने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाब नहीं हो सके तो खाताधारकों के निजी लाकर को निशाना बनाया। गैस कटर से लाकरों को काटकर उसके अंदर रखा माल लेकर चंपत हो गए। पुलिस पहले तो हवा में तीर चला रही थी, लेकिन फुटेज में चोरों की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस का काम आसान हो गया है। पुलिस की तीन टीमों के साथ ही सर्विलांस व स्वाट टीम शातिर चोरों का पता लगाने में जुट गई है। कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। बैंक के अंदर टहलते हुए तीन चोर दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।