कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंडलायुक्त ने अफसरों संग की बैठक, बोले- कोरोना की दूसरी लहर से रहें सावधान
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें विकास कार्यों की प्रगति का हाल जाना। इसके अलावा उन्होंने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतें। पंचायत चुनाव व आगामी होली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो जाए। अधिकारी संवेदनशील बूथों व विवादित स्थलों का निरीक्षण कर स्थिति से वाकिफ हो जाएं। गर्मी को देखते हुए विद्यालयों व गांवों में लगे हैंडपंपों की मरम्मत करा ली जाए। चकरोड व नाली पर अतिक्रमण की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नहरों की सिल्ट सफाई करा लें, ताकि टेल तक पानी पहुंच सके। विभागाध्यक्ष अपने दफ्तरों के बकाया बिजली बिल का समय से भुगतान करें। सड़कों की मरम्मत व निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। यदि अनियमितता की शिकायत मिली तो पीडब्ल्यूडी समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। बोले, जून माह से पुल से आवागमन शुरू हो जाना चाहिए। पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदन की त्रुटियां दूर कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए। बेसहारा पशुओं को पालने वाले पशुपालकों को मासिक भुगतान समय से किया जाए। आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किया जाए।
उन्होंने डीपीआरओ को सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों को सुंदर बनाया जाए। उन्होंने ऋण आवेदनों को लंबित रखने वाले बैंकों को नोटिस जारी करने का निर्देश डीएम संजीव सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मछली मंडी बन रही है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को मत्स्यपालन के लिए प्रेरित किया जाए। तभी मंडी की सार्थकता साबित होगी। बोले, कन्या सुमंगला योजना में प्राप्त आनलाइन आवेदन की जांच कर सत्यापन का काम शीघ्र पूरा करें। नीति आयोग के इंडिकेटर्स के अनुरूप अतिपिछड़े जिले में बेहतर ढंग से विकास कार्य कराए जाएं।
इस दौरान एडीएम अतुल कुमार, सीवीओ डाक्टर एसपी पांडेय, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, कृषि उपनिदेशक राजीव भारती व अन्य मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।