पूर्वा एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, सहायता के लिए पहुंची RPF की मेरी सहेली टीम

PDDU JUNCTION
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में परिजनों के साथ शनिवार को टूंडला से बिहार शरीफ के लिए यात्रा कर रही एक महिला ने डीडीयू जंक्शन पर एक बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान आरपीएफ की मेरी साहेली टीम और चिकिसकीय टीम भी मौजूद रही जच्चा और बच्चे स्वस्थ्य पाए जाने पर उन्हें अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन नम्बर 02382 डाउन नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के कोच संख्या S-9 में अपने परिजनों संग सफर कर रही गर्ववती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी कंट्रोल रूम से सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार अपने साथ महिला आरक्षी अनामिका विश्वास एवं डिप्टी एसएस कमर्शियल आरआर सिंह को लेकर प्लेटफार्म पर पहुँच गए इस दौरान उन्होंने रेलवे लोको अस्पताल के डॉक्टर सर्वेश गुप्ता के साथ महिला मेडिकल टीम मौके पर बुला लिया। 

ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही आरपीएफ व मेडिकल टीम कोच में पहुँच गयी जहां एक महिला जिसका नाम निशा बताया गया वो प्रसव पीड़ा से परेशान थी तत्काल मेडिकल टीम ने महिला का प्रसव कराया, जिसके उपरांत जाँच में जच्चा-बच्चा को स्वस्थ पाया गया महिला से पूछने पर उसने बताया कि अब वह ठीक है और वो अपना सफर जारी रखना चाहती है। 

इसपर मेडिकल टीम द्वारा जरूरी मेडिकल व्यवस्था देने के बाद महिला को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story