चंदौली में गांव-गांव जाकर मतदान के लिए जागरूक करेगी एलईडी वैन, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंदौली में गांव-गांव जाकर मतदान के लिए जागरूक करेगी एलईडी वैन, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। एलईडी वैन गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। मताधिकार की बारीकियां बताएगी। डीएम संजीव सिंह ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर वैन को कलेक्ट्रेट से रवाना किया। वैन रूट चार्ट के मुताबिक गांवों में भ्रमण करेगी।

उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग कर सरकार चुनने में लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। लोकताांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनी गई सरकार जनता की होती है। ऐसे में मतदान के दिन सभी काम छोड़कर पहले वोट डालने के लिए बूथों पर जाएं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आमजन में ईवीएम और वीवी पैट को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। एलईडी में माक पोल की व्यवस्था है। मतदाताओं के समक्ष ईवीएम से मतदान का डेमो प्रत्यक्ष रूप से दिखाकर मतदाताओं को यह बताया जाएगा कि आपने जिसके पक्ष में मतदान किया है, उसे ही आपका वोट मिला है।

पहले वैन चकिया विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी। गांव, कस्बों व चट्टी-चौराहों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। दिव्यांग स्वीप आइकान राकेश यादव रोशन, निर्वाचन कार्यालय के जीयुत लाल, डीपी सिंह,  भैयालाल, शावेज, नीरज आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story