चंदौली में उप निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस को किया रवाना, मतदान के लिए लोगों को करेगी जागरुक

चंदौली में उप निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस को किया रवाना, मतदान के लिए लोगों को करेगी जागरुक
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चंदौली निर्वाचन विभाग एक अनोखा अभियान चला रहा है। गुरुवार को उप निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) उमेश कुमार मिश्रा और सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने ने मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक्सप्रेस पूरे जिले के चारों विधानसभाओं के प्रमुख कस्बा और बाजारों में जाकर लोगों को एलईडी में प्रसारण करके मताधिकार के प्रयोग और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देगी।

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस कलेक्टर से रवाना होकर नियमताबाद पहुंची। एक निजी स्कूल में सांस्कृतिक और नुक्कड़ नाटक छात्रों के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों के द्वारा लोगों को उनके अधिकारों और वोट देने के बारे में जानकारी दी गई।

2

इसके बाद एक्सप्रेस चकिया, धरौली, कांटा, बरहनी, अमड़ा, कमालपुर, धानापुर और चहनियां होते हुए मुगलसराय के विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में पहुंचेगी, जहां भव्य समारोह पूर्वक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। 

उप निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनपद में भ्रमण करके लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है. एक्सप्रेस जिले के 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर एक ही दिन में भ्रमण करेगी।

1

3

4

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story