चंदौली में 14.50 लाख मतदाता चुनेंगे विधायक, सूची में 44486 नाम बढ़े, 13 हजार कटे 

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव में इस बार 14.50 लाख मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। एक नवंबर से अब तक मतदाता सूची में 44,486 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। वहीं 13 हजार 915 के नाम कटे। पांच जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद पूरक सूची तैयार होगी। विधानसभा चुनाव 2017 में जिले में लगभग 14 लाख मतदाता थे। 

जिले में एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। बीएलओ ने विशेष अभियान के दौरान बूथों पर उपस्थित रहकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए। वहीं जिन लोगों का नाम सूची में दर्ज नहीं था, उन्होंने स्वत: आवेदन किया। इस प्रकार 44 हजार 486 के नाम सूची में शामिल किए गए। 13 हजार 915 मृतकों व शिफ्टेड के नाम सूची से काटे गए। इस प्रकार अब तक लगभग 31 हजार मतदाता बढ़ चुके हैं। पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके बाद आवेदन कर सुूची में नाम शामिल कराने वालों की पूरक मतदाता सूची बनेगी। इस तरह इस बार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 14.50 लाख होगी। 

जानिए किस विधानसभा में कितने मतदाताओं के नाम बढ़े 
मुगलसराय विधानसभा में 9623 मतदाताओं के नाम सूची में बढ़े। वहीं 3725 मृतकों और शिफ्टेड के नाम कटे। इस समय मतदाताओं की संख्या 3 लाख 96 हजार 656 है। इसी प्रकार सकलडीहा में 10356 नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही 3323 के नाम काटे गए। विधानसभा में 3 लाख 33 हजार 173 मतदाता हैं। सैयदराजा में 12892 मतदाताओं के नाम बढ़े तो 3474 नाम कटे। विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 31 हजार 666 है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया विधानसभा में 11615 नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ ही 3393 के नाम काटे गए। कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 76 हजार 127 है। 

मतदान के लिए कर रहे जागरूक 
कोरोना चनौती के बीच मतदान का आंकड़ा बढ़ाना प्रशासन के लिए चुनौती होगा। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद की जा रही है। मोबाइल वैन जिले में भ्रमण कर लोगों को मताधिकार का महत्व समझा रही है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर माक पोल कराकर ईवीएम के प्रति लोगों में भरोसा जगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। 

अधिकारी ईमानदारी के साथ निभाएं दायित्व 
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने चुनाव को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। उन्हें बूथों का भ्रमण कर कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया है। डीएम इसकी समीक्षा करेंगे। यदि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story