चंदौली में 14.42 लाख मतदाता सोमवार को प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला 

चंदौली में 14.42 लाख मतदाता सोमवार को प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में तीसरे चरण में सोमवार पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। 14 लाख 42 हजार 665 मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। जनपद में 734 ग्राम प्रधानों, 885 बीडीसी, 35 जिला पंचायत सदस्य और नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं। मतदान के पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले ही रविवार की शाम ही बूथों पर पहुंच गईं। सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए ब्लाकों में इंतजाम किए गए थे। सुबह आठ बजे से ही मतदान कार्मिकों के ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पीठासीन अधिकारी अपनी टीम के मतदाता सूची, बैलेट पेपर समेत चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री प्राप्त करने के बाद बसों में बैठकर बूथों के लिए रवाना हुए। 

पोलिंग पार्टियों को निर्धारित रूट चार्ट के जरिए बूथों तक पहुंचाया गया। इसी रास्ते से चुनाव संपन्न होने के बाद रूट चार्ट के अनुसार ही उन्हें वापस भी लाया जाएगा। जिले में पंचायत चुनाव के लिए 885 मतदान केंद्र और 2141 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 315 संवेदनशील, 392 अतिसंवेदनशील व 48 अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में शामिल हैं। इन बूथों पर सुरक्षा में पीएसी व एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों को लगाया जाएगा। वहीं 18 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमण कर चुनाव का जायजा लेते रहें।

सीडीओ अजितेंद्र नारायण, कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार समेत अधिकारी पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान ब्लाकों में उपस्थित रहे। बूथों पर पहुंचने के बाद मतदान कार्मिक चुनाव की व्यवस्था में जुटे रहे। 

मास्क लगाकर ही कर सकेंगे मतदान
पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी। मतदाताओं को मास्क लगाकर ही बूथों पर जाना होगा। वहीं मोबाइल, कैमरा आदि प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना पाजिटिव पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story