चंदौली में 15 से 18 साल के 1.30 लाख किशोरों को लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन, शासन की गाइडलाइन का इंतजार
चंदौली। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच किशोरों के टीकाकरण की कवायद भी शुरू कर दी गई है। जिले में 15 से 18 साल की आयु तक वाले ऐसे 1.30 लाख किशोर चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग शासन की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण कराएगा।
सरकार ने किशोरों के टीकाकरण की घोषणा की है। पहले चरण में 15 से 18 साल तक की आयु वाले किशोरों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। शासन की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विभाग की ओर से ऐसे 1.30 लाख किशोर चिह्नित किए गए हैं, जिनकी आयु 15 से 18 साल के बीच है। इन्हें कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को शासन की गाइडलाइन का इंतजार है। शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद बूथों पर किशोरों का टीकाकरण कराया जाएगा।
जिले में 15 लाख से अधिक लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या काफी कम है। इसको पूरा करना विभाग के लिए चुनौती बन गई है। किशोरों के टीकाकरण के लिए विभाग की ओर से अलग बूथ भी बनाए जा सकते हैं।
हालांकि शासन के मानक के अनुरूप ही टीकाकरण का कार्य होगा। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि जिले में 1.30 लाख 15 से 18 साल तक की आयु वाले किशोर चिह्नित किए गए हैं। उन्हें शासन के निर्देशानुसार कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।