इलिया पुलिस को मिली दोहरी सफलता, गैंगस्टर व तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। इलिया थाने की पुलिस को बुधवार को दोहरी सफलता मिली। बड़ौरा पुलिया के पास गैंगस्टर में निरूद्ध शातिर अपराधी को पकड़ा। वहीं समदा नहर पुलिया के पास से शराब तस्कर को 45 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी बड़ौरा पुलिया के पास मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक मिथिलेश तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर अपराधी भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी परवेज खां बबुरी थाना क्षेत्र के टड़ियां गांव का रहने वाला है। समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।
उधर चेकिंग के दौरान पुलिस को दूसरी सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर सुबह के वक्त समदा नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए आता दिखा। संदिग्ध मालूम पड़ने पर रोककर झोले की तलाशी की गई तो 45 पाउच (टेट्रा पैक) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के हाटा गांव निवासी मोहम्मद अब्बास उर्फ सोनू अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि यूपी से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर ऊंचे दाम में बेचता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।