एएसपी व आरआई प्रकरण की जांच को जिले में पहुंचे आईजी, ढाई घंटे तक पुलिसकर्मियों से की पूछताछ
चंदौली। एएसपी आपरेशन व आरआइ का प्रकरण सामने आने के बाद महकमे में खलबली मच गई। इसकी जांच के लिए आइजी एसके भगत बुधवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में पुलिसकर्मियों से बात की। ढाई घंटे तक पूछताछ करने के बाद आइजी रवाना हुए। बताया कि सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी आपरेशन अनिल कुमार ने नियुक्ति रजिस्टर मांगने पर आरआइ रविंद्र प्रताप सिंह पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। मामला मंगलवार का है। प्रकरण से खिन्न एएसपी ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी, एससी/एसटी आयोग को पत्र भेजकर अपनी पीड़ा बताई है। इसकी जानकारी होते ही महकमे के आला अधिकारियों में खलबली मच गई।
आइजी ने घटनाक्रम के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद रहे एक-एक पुलिसकर्मी से बंद कमरे में पूछताछ की। उनके साथ एसपी अमित कुमार व एएसपी दयाराम मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित एएसपी व आरआइ से भी वार्ता की। इसके जरिए प्रकरण की हकीकत जानने की कोशिश की। लगभग ढाई घंटे बाद पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि एएसपी व आरआइ प्रकरण को लेकर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है। अभी कुछ तथ्य सामने नहीं आ सके हैं। सभी तथ्यों की पड़ताल करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।