आईजी ने थाने का किया निरीक्षण, नवनिर्मित मेस का किया उद्घाटन
चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने बुधवार को पीडीडीयू नगर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय समेत अन्य शाखाओं का अवलोकन किया। इसके बाद नवनिर्मित मेस का उद्घाटन किया।
आईजी दोपहर 12 बजे कोतवाली पहुंचे। थाना कार्यालय, आरक्षी बैरक, शौचालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, निर्माणाधीन आवास भवन का जायजा लिया। निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
आईजी ने कहा कि मुक़दमाती मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई की जाए। किसी तरह की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
अंत मे उन्होंने थाना परिसर में नवनिर्मित मेस का फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी अमित कुमार, एएसपी प्रेमचंद, सीओ केपी सिंह, कोतवाल एनएन सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।