अगर आप चंदौली जिले में हैं तो कोरोना से संबंधित किसी भी सहायता के लिये इन नंबरों पर कॉल करें
चंदौली। कोरोना मरीजों की मदद के लिए शासन स्तर से सभी जिलों के एकीकृत कमांड सेंटर के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वहीं लोगों को किसी तरह की दिक्कत होने पर इन नंबरों पर फोन करने की सलाह दी गई है। कमांड सेंटर से तत्काल स्वास्थ्य विभाग के साथ ही संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जाएगी और पीड़ित व्यक्ति की त्वरित मदद की जाएगी।
अगर आप चंदौली जिले में हैं तो कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिये इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं :
05412- 260084, 260230, 260738
कंट्रोल सेंटर में 24 घंटे कर्मियों की लगी है ड्यूटी
एकीकृत कमांड सेंटर में 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मी फोन करने वालों की समस्याएं सुनते हैं। इन्हें रजिस्टर में नोट करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचित भी करते हैं। प्रणाली से लोगों को राहत मिलेगी।
दरअसल, चंदौली जिला प्रशासन की ओर से कोरोना को लेकर शासन स्तर से जारी गाइडलाइन के अनुसार इंतजाम नहीं किए गए थे। कंट्रोल सेंटर को बना दिया गया था लेकिन इसका नंबर सार्वजनिक नहीं किया गया था। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूची भी सार्वजनिक नहीं हुई थी। ऐसे में कोरोना मरीज इलाज के लिए भटक रहे थे। हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।